जम्मू कश्मीर में सोमवार शाम तक बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में तो सुबह से घना कोहरा पहले ही छा गया है. सुबह तड़के भी रात जैसा अंधेरा छाया है और सुबह से ही रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर देश के तमाम इलाकों में घने कोहरे ने दस्तक दे दी है. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर तड़के मौसम बदला और यहां पर घने कोहरे ने पांव पसार लिए.