आज तक वेबसाइट के डिप्टी एडिटर सुरेश कुमार को साल 2012 का भारतेंदु हरिश्चंद्र अवॉर्ड मंगलवार को प्रदान किया गया. नई दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें यह सम्मान दिया. सुरेश कुमार को यह पुरस्कार उनकी किताब 'ऑनलाइन मीडिया' के लिए दिया गया. इससे पहले 2002 में भी उन्हें भारतेंदु पुरस्कार मिल चुका है.
deputy editor of Aajtak.in Suresh Kumar gets bhartendu harishchandra award