डेरा सच्चा सौदा पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने आयकर विभाग और ED को डेरा की आय की जांच के आदेश दिए हैँ. साथ ही डेरा पर लग रहे मनी लौन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच करने को कहा है. हाईकोर्ट ने दिये डेरे के सभी निर्माण की जांच के आदेश. हाईकोर्ट ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा ने अस्पताल स्कूल और और अन्य बिल्डिंग्स के लिए इजाजत कहां से दी, इसकी जांच हो. आरोप है कि डेरे के सभी निर्माण अवैध हैं. इस बीच, डेरा सच्चा सौदा की तलाशी करने वाले कोर्ट कमिश्नर ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से कहा है कि डेरे की जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. कोर्ट कमिश्नर ने ये भी कहा कि रिपोर्ट तैयार है लेकिन रिपोर्ट का Index अभी नहीं बना इसलिए रिपोर्ट पेश करने के लिए थोड़ा और समय दिया जाए.