यौन शोषण के मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज यानी 28 अगस्त 2017 को रोहतक जेल में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाएगी. प्रशासन को आशंका है कि सजा के ऐलान के बाद हरियाणा और पंजाब सहित देश के अन्य हिस्सों में एक बार फिर से हिंसा भड़क सकती है. इसी आशंका के चलते हरियाणा सरकार कोई चांस नहीं लेना चाहती है.