डेरे में चैन की नींद सोने वाली गुरमीत रामरहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत ने जेल में पहली रात बिताई है. गुरमीत राम रहीम की बेटी कही जाने वाली हनीप्रीत की जेल में पहली रात चार रोटी और दाल सब्जी खाकर गुजरी और उसे दरी पर सोना पड़ा. जेल में पहली रात को लेकर हनीप्रीत के चेहरे पर कोई उदासी नहीं थी, वह रिलैक्स दिख रही थी. अंडर ट्रायल होने की वजह से उसे जेल की कोई यूनिफॉर्म नहीं दी गई. जेल प्रशासन की तरफ से उसे सोने के लिए एक दरी, तकिया और चादर दी गई.