यौन शोषण के केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में फैली हिंसा की आग दिल्ली पहुंच गई है. राजधानी दिल्ली में सात जगहों पर हिंसा की खबर है. इनमें मंगोलपुरी, लोनी, ख्याला, जीटीबी नगर बाइपास और आनंद विहार रेलवे स्टेशन प्रमुख है. दिल्ली की एक डीटीसी बस को भी आग के हवाले कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.