इंडिया टुडे ग्रुप और कर्वी के सर्वे में आए आंकड़ों की मानें तो अगला चुनाव मोदीVSराहुल होने वाला है. सर्वे के मुताबिक 13576 लोगों में से 40 फीसदी अभी भी पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पंसद मानते हैं, देश में कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी का ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. बतौर पीएम उम्मीदवार राहुल 22 फीसदी लोगों की पसंद हैं.