क्या कांवड़ियां बनने पर गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाता है? बुधवार से कांवड़ियों की जो तस्वीरें आ रही हैं, उससे ऐसा ही लग रहा है. बस कांवड़ उठाओ, केसरिया पहनो और कानून की धज्जियां उड़ाओ. बुलंदशहर से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां कांवड़ियों ने गुंडागर्दी के नए रिकार्ड कायम किए हैं. आखिर कांवड़ के बहाने गुड़ागर्दी करने वाले ये कौन हैं? देखिए पूरा वीडियो....