scorecardresearch
 
Advertisement

भोपाल में सनकी आशिक का बंधक 'ड्रामा'!

भोपाल में सनकी आशिक का बंधक 'ड्रामा'!

भोपाल में एक सनकी आशिक ने एक लड़की को उसी के फ्लैट में पिछली रात से ही बंधक बना कर रखा है. खबर है कि लड़के से बातचीत के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है. क्रेन पर भोपाल के एसपी और डीएम भी मौजूद हैं जो सिरफिरे लड़के से बातचीत करके उसे मनाने की कोशिश की जा रही है. लड़के ने गुरुवार रात साढ़े 11 बजे से ही लड़की को बंधक बनाया है.

Advertisement
Advertisement