आधे हिंदुस्तान पर आसमानी आफत जारी है. बारिश और बाढ़ ने शहर-शहर, गांव-गांव को पानी-पानी कर दिया है. सड़कों का पता नहीं, रेल की पटरियां डूब गई. ओडिशा में तो हीराखंड एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेन सैलाब में फंस गई.