कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. इस दौरान स्टेला मारिस कॉलेज में एक अलग ही माहौल था. राहुल गांधी का हावभाव भी अलग था. छात्राओं से मिलने का अंदाज भी अलग था. ग्रे-टी शर्ट में राहुल युवा बिरादरी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और राहुल को अपने बीच देखकर स्टेला मारिस कॉलेज की स्टूडेंट्स भी बेहद उत्साहित थीं. बातचीत की शुरुआत बेहद अनौपचारिक तरीके से हुई. एक छात्रा ने राहुल को सर कहकर संबोधित किया, तो राहुल ने तुरंत रोकते हुए कहा- मुझे राहुल सर नहीं, सिर्फ राहुल बुलाइए. देखिए पूरा वीडियो.
Congress president Rahul Gandhi was at Stella Maris College in Chennai of Tamil Nadu as part of his election campaign. Rahul Gandhi choose a grey T-shirt and a pair of denims instead of white kurta-pyjama for his address at the college. During the address Congress President Rahul Gandhi asks a student at Stella Maris College of Chennai to call him Rahul, when she starts a question with Hi Sir. For more detail, watch the full video of Desh Tak Programme.