आज की रात हिंदुस्तान नहीं सोएगा क्योंकि कुछ घंटों के बाद रचा जाएगा इतिहास. आज देर रात लैंडर विक्रम चांद के अनदेखे अनछुए दक्षिणी ध्रुव को फतह करेगा. इस सॉफ्ट लैंडिंग की घड़ी का बेसब्री से इंतजार है. देश ही नहीं, दुनिया की निगाहें भी इस मिशन पर टिकी हैं. आजतक के खास कार्यक्रम 'देशतक' में विस्तार से समझिए कि आखिर कब और कैसे चांद पर होगा चंद्रयान-2? वीडियो देखें.
DeshTak, ISRO, Chandrayaan-2, Moon, Prime Minister Narendra Modi