कानपुर में 8-8 पुलिस वालों को मारने वाला गैंग्स्टर विकास दुबे फरार हैं. लेकिन आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मलबे बदले जा चुके उसके घर से बंकर तलाश लिया है. यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए विकास दुबे के एक गुर्गे ने अपने कबूलनामे में बड़े खुलासे किए हैं. देखें देशतक.