नोटबंदी से भले ही देश भर में दिक्कतों की चर्चा हो रही है लेकिन तिरुपति बालाजी के मंदिर में भक्तों के चढ़ावे में कोई कमी नहीं आई है. भगवान वेंकटेश्वर के चरणों में 1018 करोड़ की नकदी चढ़ाई गई है. यहां 2.6 करोड़ श्रद्धालु आए हैं. इसी साल मंदिर ने 67.12 लाख ऑनलाइन के स्पेशन एंट्री दर्शन टिकट बेचे हैं. पिछले साल मंदिर ने प्रसाद के रूप में एक करोड़ लड्डू भी बेचे.