भूकंप ने हैती को तबाह करके रख दिया. दुनिया के कई हिस्से रह-रह कर थर्रा रहे हैं लेकिन भारत के लिए ये फिक्र की बात क्यों है?. जवाब हिमालय की कोख में छिपा है. जानकारों का मानना है कि हिमालय के भीतर तेजी से बढ़ रहा दबाव भारत में हैती जैसी कई तबाही को जन्म दे सकता है.