फेसबुक डेटा लीक प्रकरण में फंसी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज तत्काल प्रभाव से बुधवार को बंद करने की घोषणा की. कंपनी ने दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की. कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप है. व्हिसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली ने पहले इस मामले का खुलासा किया था. फेसबुक ने अप्रैल में इस मामले को स्वीकार किया था कि 87 मिलियन यूजर्स के डेटा में कैंब्रिज एनालिटिका ने सेंध लगाई थी. कैंब्रिज एनालिटिका ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया था.