क्या भारत में कोई डिटेंशन सेंटर वाकई है? अगर है तो कितने डिटेंशन सेंटर हैं, जो अवैध घुसपैठियों की पहचान होने पर उनके विदेशी घोषित होने पर उन्हें रखने के लिए बनाए गए हैं? और ये डिटेंशन सेंटर भारत में कब से बनना शुरू हुए? क्या ये हाल फिलहाल की ही बात है या फिर काफी पहले से ही घुसपैठियों को रखने के लिए डिटेंशन सेंटर चल रहे हैं? इस वीडियो में हम डिटेंशन सेंटर से जुड़े एक एक सवाल का जवाब दे रहे हैं. देखें ये वीडियो.