scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: बिहार-असम में करीब 37 लाख लोग पर बाढ़ की मार

VIDEO: बिहार-असम में करीब 37 लाख लोग पर बाढ़ की मार

एक तरफ कोरोना की मार है तो दूसरी तरफ कुदरत का प्रहार है. देश के कई इलाके बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. सैलाब इस कदर कोहराम मचा रहा है कि जान पर आफत बन आई है. कहीं लोग बहने लगे तो गाड़ियां धार में समा गईं. बिहार में बाढ़ आतंक बन गई है. आधा बिहार डूबा हुआ है. उफनती नदियां बाकी इलाकों में तेजी से फैलती जा रही है. गोपालगंज में गंडक का रौद्र रूप सब डुबोने पर आमादा है. देखिए ये रिपोर्ट.

There was no respite from the devastating floods in Assam and Bihar with the rising death toll from the northeastern state, and a total of around 37 lakh people severely affected so far. In Assam, nearly 27.80 lakh people across 26 districts have been affected by the deluge. Nearly a million people have been affected in Bihar, where the Gandak river breached two embankments at three places, leaving several areas inundated.

Advertisement
Advertisement