बाढ़, बारिश और लैंड स्लाइड से होने वाली बर्बादी और तबाही का हाल देखिए. सबसे ज्यादा असर दिख रहा है उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में. उत्तराखंड में कई जगहों पर रास्ता ठप है. देहरादून में जल जमाव से परेशानी है. देहरादून में भी काफी बारिश हो रही है. नदी की बाढ़ से भी कई जगह कटान हो रहा है. लखीमपुर खीरी में भी इस वक्त बाढ़ का उफान देखा जा सकता है.