आजतक के खास आयोजन मुंबई मंथन-2018 के सत्र 'चार साल-कितना कमाल' में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तो 6 दिसंबर 1992 की रात को ही बन चुका है, अब तो केवल उस मंदिर को भव्य रूप दिया जाना है जो कि जल्द ही किया जाएगा. फडणवीस इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का बीजेपी का वादा कब पूरा होगा.
CM Fadnavis answer the question when BJP will complete given commitment of building Ram Temple.