मुरादों के गणपति, जिनके सामने टेका हर किसी ने मत्था. हर किसी की सुनी गणपति ने, लेकिन अब वक्त है बप्पा के विदा लेने का.  आज श्रद्धालु गणपति को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.