अमरनाथ यात्रा पर निकला पहला जत्था गुफा तक पहुंचने वाला है. ये जत्था मंगलवार सुबह बालटल से रवाना हुआ. पिछले कई दिनों से करीब पंद्रह से 20 हजार श्रद्धालु बालटल में जमा थे लेकिन खराब मौसम और अमरनाथ गुफा के पास बर्फबारी की वजह से उन्हें वहीं रोक दिया गया था.