scorecardresearch
 
Advertisement

अखिलेश- मायावती की मुलाकात से बौखलाई हुई है BJP: धर्मेंद्र यादव

अखिलेश- मायावती की मुलाकात से बौखलाई हुई है BJP: धर्मेंद्र यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की मुलाकात के बाद केंद्र सरकार और भाजपा बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीबीआई से गठबंधन कर दिया है और वो हमें दबाना चाहते हैं. इससे हमारी पार्टी दबेगी नहीं बल्कि मजबूती के साथ उभरेगी. देखें- ये पूरा वीडियो.

Samajwadi Party MP Dharmendra Yadav said that after the meeting of SP President Akhilesh Yadav and BSP chief Mayawati, the central government and the BJP is restless. He said that BJP has aligned with the CBI and they want to pressurise us. This will not bring our party down even it will make us strong. Watch this video.

Advertisement
Advertisement