लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरी है. उन्होंने खुलकर ऐलान किया है कि वे हिन्दू राष्ट्रवादी हैं. इसी के साथ उन्होंने 2002 के दंगों पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और उन्हें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी से क्लीन चिट मिल चुकी है.