scorecardresearch
 
Advertisement

क्या खालिस्तानी आतंकियों से भी था देवेंद्र सिंह का कोई कनेक्शन?

क्या खालिस्तानी आतंकियों से भी था देवेंद्र सिंह का कोई कनेक्शन?

जम्मू कश्मीर में DSP देवेंद्र सिंह के आतंकियों के साथ पकड़े जाने के बाद से एक तरफ जहां सियासी घमासान तेज हो गया है वहीं देश की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच संभावनाएं जताई जा रही हैं कि देवेंद्र सिंह के तार खालिस्तान आतंकवादियों से भी जुड़े हो सकते हैं. पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह का काम चंडीगढ़ और दिल्ली में आतंकियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करना था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Days after DSP Davinder Singh was arrested for ferrying two Hizbul Mujahideen terrorists, Jammu and Kashmir Police has recommended dismissal of the disgraced officer from service. Meanwhile, speculations are being made whether Davinder Singh had any connections with Khalistani terrorists? To know this watch video.

Advertisement
Advertisement