मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने कॉमनवेल्थ के लिए करोड़ो लेकर तैयार किया है थीम सांग. लेकिन वो थीम सांग अब सवालों के घेरे में हैं. विपक्ष की नहीं बल्कि गेम्स के लिए बनी जीओएम भी थीम सांग पर खुश नहीं दिखाई दे रही है. ए आर रहमान का ये गीत कॉमनवेल्थ का थीम सांग है. यानी ये गीत खेलों की जान होगा. गेम्स के दौरान देशी-विदेशी हर शख्स की जुबान पर होगा ये गीत. लेकिन खबर है कि गेम्स के लिए बने मंत्रियों के समूह यानी जीओएम को ये गाना पसंद नहीं आ रहा है. जब मंत्रियों के समूह ने इस गाने को सुना था, तो कई सदस्यों ने गीत पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज की थी