चुनावी मौसम में एक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें राजनाथ सिंह चाय नाश्ता करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके पीछे कुछ लोग मुस्लिम टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वोट के लिए राजनाथ सिंह मदरसों के चक्कर लगा रहे हैं. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है. राजनाथ सिंह नदवा कॉलेज में मौलाना राबे हसन नदवी के भाई के निधन पर सांत्वना देने गए थे.