आज तक की संवाददाता ने यूपीएससी की टॉपर शुभ्रा सक्सेना से मुलाकात की और जानना चाहा कि इस साल आईएएस में टॉप करने के पीछे आखिर किस तरह का मोटिवेशन उनके काम आया. अभी तो शुभ्रा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है लेकिन शुभ्रा ने खुशी के इस पल को बांटा आजतक के साथ.