देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और प्याज बिन कटे ही लोगों के आंसू निकाल रहा है. मंडी में प्याज बिक्रेताओं के अनुसार डीजल की कीमत, प्याज का निर्यात और कम पैदावार इसके लिए जिम्मेदार हैं और अभी कम से कम दस दिन और यही हाल रहेंगे.