scorecardresearch
 
Advertisement

CJI पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर जजों में मतभेद

CJI पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर जजों में मतभेद

सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि CJI के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर जजों में मतभेद है. बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़़ ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला के बगैर इसकी जांच करवाना उचित नहीं है. इसको लेकर जस्टिस चंद्रचूड़़ और जस्टिस नरीमन ने इनहाउस कमेटी से मुलाकात भी की. दोनों जजों का ये कहना है कि एकतरफा सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की छवि पर असर पड़ेगा. साथ ही जस्टिस चंद्रचूड़़ और जस्टिस नरीमन ने कहा कि शिकायतकर्ता महिला को वकील से अपनी बात कहने की इजाजत दी जाए या फिर एमिकस क्यूरी बनाया जाए.

Sources says that there is a difference between judges over allegations of sexual abuse against CJI. Justice Chandrachud said that it is not fair to investigate the case without the Complainant woman. Justice Chandchud and Justice Nariman also met with the Inhouse Committee for this.

Advertisement
Advertisement