राजनीति में अकसर कड़वे घूंट पीने पड़ते हैं, लेकिन दिग्गी राजा को खानी पड़ी घास की सब्जी के साथ सूखी रोटी. फिर क्या था यूपी के नक्सल प्रभावित चंदौली में दिग्गी ने राज्य सरकार को कोसा. ये वही इलाका है जहां कुछ दिन पहले अधिकारियों को भी घास की सब्जी परोसी गई थी.