कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने संजय दत्त को माफी दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि संजय आदतन अपराधी नहीं हैं. उसे ऐसा लगता था कि मुसलमानों को मदद की वजह से उनके पिता की जान को खतरा है, इसीलिए उसने हथियार रखे. उन्होंने कहा कि जब संजय ने यह अपराध किया था, तब वे नादान थे. घटना के वक्त संजय की उम्र महज 33 वर्ष थी.