देश में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं पर बड़ा ही बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महिलाएं मर्यादा ना लांघे, मर्यादा लांघने पर ही हुआ था सीताहरण हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि केवल कानून बनाना काफी नहीं है. इस बयान पर मचे बवाल के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की है.