अब इसे सियासत का फिसलता स्तर कहें या फिर सियासत में विवाद पैदा कर मुद्दा बनाना. ना जाने मंदसौर में क्या हुआ. कांग्रेस के चाणक्य दिग्विजय सिंह की जुबान फिसली या फिर वहां की स्थानीय भाषा में ऐसे ही बात करते हैं. लेकिन उनकी जुबान से कुछ ऐसा निकला कि बवाल मच गया. मंदसौर में एक सभा में वो बोल रहे थे. वहां मंच पर इलाके की कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन भी थीं. दिग्विजय तारीफ कर रहे थे. और बोलते-बोलते वो कुछ ऐसा बोल गए कि पूरी सियासत में ही खलबली मच गई.