scorecardresearch
 
Advertisement

दिग्विजय ने मीनाक्षी नटराजन पर की अभद्र टिप्पणी

दिग्विजय ने मीनाक्षी नटराजन पर की अभद्र टिप्पणी

अब इसे सियासत का फिसलता स्तर कहें या फिर सियासत में विवाद पैदा कर मुद्दा बनाना. ना जाने मंदसौर में क्या हुआ. कांग्रेस के चाणक्य दिग्विजय सिंह की जुबान फिसली या फिर वहां की स्थानीय भाषा में ऐसे ही बात करते हैं. लेकिन उनकी जुबान से कुछ ऐसा निकला कि बवाल मच गया. मंदसौर में एक सभा में वो बोल रहे थे. वहां मंच पर इलाके की कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन भी थीं. दिग्विजय तारीफ कर रहे थे. और बोलते-बोलते वो कुछ ऐसा बोल गए कि पूरी सियासत में ही खलबली मच गई.

Advertisement
Advertisement