2014 का आम चुनाव करीब आया तो राम के नाम का रेल एक बार चल पड़ी है. एक बार फिर अखाड़ा बन गया है अयोधा, लेकिन इस कुश्ती को मैच फिक्सिंग का नाम देकर दिग्विजय सिंह खेल बिगाड़ने में लगे हैं और इससे बौखलाई है.