अन्ना ने आज फिर सरकार पर पलटवार किया है..इस बार अन्ना ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है..अन्ना ने बोला है कि दिग्विजय सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उन्हें मेंटल हास्पिटल भेजना चाहिए..दरअसल दिग्विजय ने इल्जाम लगाया था कि रेवेन्यू अफसर रहते हुए केजरीवाल ने अपने एनजीओ के लिए करोड़ों कमाए..इसी पर अन्ना ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि केजरीवाल एक अच्छे और साफ छवि के इंसान हैं.