पिछले 22 दिनों से दो राज्यों की पुलिस और लुकआउट नोटिस का मजाक बनाने वाली हनीप्रीत का खेल अब खत्म होने की कगार पर है. गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए पुलिस ने उसी के राजदार को दबोच लिया है. दिलावार नाम का ये शख्स भी डेरा से जुड़ा है और हनीप्रीत के साथ बराबर संपर्क में था. 14 सितंबर की रात हरियाणा के सोनीपत से इसकी गिरफ्तारी हुई है.