मेरठ में रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर रेवेन्यू विभाग की टीम ने छापा मारा, उनके घर से करीब एक करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया. रिटायर्ड कर्नल के यहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार, तेंदुए के साथ तमाम जानवरों के खाल और दुर्लभ जीवों के सींग पाए गए हैं.DRI की टीम ने शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे रिटार्यड कर्नल के घर छापेमारी शुरू की थी, जो बीती रात साढ़े तीन बजे तक चली. रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार राष्ट्रीय स्तर के शूटर रहे हैं. कर्नल के घर से 117 किलो जानवरों का मीट भी बरामद किया गया है.