लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता अधीर रंजन ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली हिंसा के वक्त अमित शाह क्या कर रहे थे. अधीर रंजन के बाद बीजेपी की ओर से सांसद मीनाक्षी लेखी बोलने के लिए खड़ी हुईं. मीनाक्षी लेखी ने अधीर रंजन के हमलों का जवाब दिया. मीनाक्षी लेखी ने बताया कि दिल्ली में 23 फरवरी को हिंसा की शुरुआत हुई. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 24 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. गृह मंत्रालय के सभी अधिकारी बैठक में थे. अमित शाह ने 1 बजे तक अधिकारियों को निर्देश दिया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 25 फरवरी की सुबह उन्होंने फिर अधिकारियों के साथ बैठक की. हिंसा रोकने के लिए उन्होंने उच्च नेताओं से मुलाकात की. 26 फरवरी को उन्होंने फिर बैठक की. देखिए वीडियो.
Replying to Opposition allegations on Home Minister Amit Shah in connection with violence in nort east Delhi, Bharatiya Janata Party (BJP) MP Meenakshi Lekhi in the Lok Sabha said that the violence in North East Delhi started on February 24 and was controlled by the party in 36 hours. She told Lok Sabha that Amit Shah was in direct contact with the police and had directed the cops to control violence. In this video, watch Meenakshi Lekhi speech in Lok Sabha during debate on Delhi riots.