यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार को लेकर अब अखिलेश यादव के दो-दो चाचा भिड़ गए हैं. एक तरफ शिवपाल यादव का कहना है कि सीएम सारे फैसले अकेले नहीं ले सकते. वहीं, दूसरे चाचा रामगोपाल का कहना है कि कुछ ऐसे मामले होते हैं, जिनपर सीएम को अकेले फैसला लेना होता है.