लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच धार्मिक नगरी वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ‘हर हर मोदी’ नारे पर विवाद शुरू हो गया है. द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने ‘हर हर मोदी’ के नारे पर आपत्ति जताई है. स्वरूपानंद ने इस बारे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से बात भी की है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति पूजा नहीं होनी चाहिए.