देवबंद में उलेमाओं की कांफ्रेंस तो खत्म हो गई, लेकिन एक पुराने विवाद को फिर हवा मिल गई. इसी कांफ्रेंस में वंदे मातरम ना गाने को लेकर एकसुर में उलेमाओं ने प्रस्ताव पारित किया. इस पर बीजेपी और संघ की त्यौरियां चढ़ गई हैं.