कल दिवाली है और दिवाली से ठीक पहले आर्मी चीफ ने बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तानी कब्जे वाली कश्मीर पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में सेना के एक कार्यक्रम में कहा कि पीओके पर आतंकियों का कब्जा है इसलिए इमरान खान बार-बार कश्मीर और अनुच्छेद 370 हटने का मुद्दा उठा रहे हैं. लेकिन जब हम कश्मीर की बात करते हैं तो मतलब पीओके और गिलगित बालतिस्तान भी है. तो क्या अबकी बार दिवाली पीओके पार वाली होगी.