scorecardresearch
 
Advertisement

दिवाली पर खुशखबरी देंगे योगी आदित्यनाथ

दिवाली पर खुशखबरी देंगे योगी आदित्यनाथ

दिवाली पर खुशखबरी देंगे योगी आदित्यनाथ. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के नए रुख क़े बाद जानिए क्या कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने. योगी आदित्यनाथ ने कहा ये जनआस्था का मुद्दा हैं. देश की जनभावना का सम्मान होना चाहिये, सब को जन आस्था का ख्याल रखा जाना चाहिये. मैं इसे सेटबैक नहीं मानता, हम सुख औऱ दुख में एकसमान रहने वाले लोग हैं. अध्यादेश को लेकर अभी धैर्य रखना चाहिए.हम सभी से धैर्य रखने की अपील करते हैं, इतने वक्त धैर्य रखा है तो थोड़ी और रखें. इसबार दिवाली पर मैं खुशखबरी लेकर जा रहा हूं. साधु संत तो हमेशा धैर्य रखने वाला होता है, सैकड़ो वर्षों से धैर्य रखा है, जल्दी ही कुछ होगा मुझे लगता है साधु थोड़ा धैर्य औऱ रखें.

Yogi Adityanath will give good news on Diwali After the Supreme Court new stand on Ram Temple. Yogi Adityanath said this is a matter of public trust. He said public faith should be taken care of.

Advertisement
Advertisement