गोरखपुर में पटाखों के बाजार में अचानक आग लग गई. आग लगते ही एक के बाद एक पटाखों की दुकान इसकी चपेट में आती गईं, पूरा इलाका पटाखों की आवाज से गूंज उठा- और देखते ही देखते पूरे बाजार में आग फैल गई. आग की वजह से अफरातफरी फैली- लोग मौके से भागे- भगदड़ जैसे हालात बन गए. हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है.
A major fire broke out in a firecrackers market in Gorakhpur. The fire broke out after a rocket exploded in one of the firecrackers shops. The fire in the firecrackers market created chaos. Fortunately, no causalities have been reported. Though, businessmen suffered a major loss. Watch the video to see horrific visuals of the fire.