scorecardresearch
 
Advertisement

दिवाली की रात देश के कई इलाकों में आग से करोड़ों का नुकसान

दिवाली की रात देश के कई इलाकों में आग से करोड़ों का नुकसान

दिवाली की रात कई लोगों का दिवाला निकल गया.  देशभर से दुकानों और गोदामों में आग लगने की खबरें आती रहीं.  लाखों-करोड़ों का नुकसान हुआ. अलग-अलग जगहों पर हादसे की वजह भी अलग-अलग ही थीं.  सिर्फ पुणे की बात करें तो महज 3 घंटे के भीतर दमकल विभाग को आग लगने की 16 खबरें मिलीं.  उंद्री नाम के इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. सागर में तो एक पटाखा दुकान में लगी आग ने आधा दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया.  जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचतीं तब तक पास खड़ी दो बाइक्स और एक जनेरटर भी स्वाहा हो चुका था. करीब 10 लाख रुपये का नुकसान देखते ही देखते हो गया.

There is reports of fire in stores and warehouses across the country on Diwali Night. Property of crores were destroyed due to these incidents. The reasons for the accident were different in different places. In Pune, within just 3 hours, the fire department got 16 news of the fire. A godown caught fire in the area named Umri. In Sagar MP fire in a firecracker shop spread to half a dozen shops. By the time the fire brigade reached, two bikes and one generator standing nearby had been destroyed.

Advertisement
Advertisement