दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली के आनंद विहार, निज़ामुद्दीन, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर 13 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री और पार्सल बुकिंग बंद कर दी है. इस बारे में हमारे संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी ने उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से बात की.
Keeping in view the crowd of travelers on Diwali and Chhath, Railways have discontinued the sale of platform tickets and parcel booking till November 13 at Anand Vihar, Nizamuddin, Old Delhi and New Delhi railway stations in Delhi. About this, our correspondent Siddharth Tiwari spoke to the Chief Public Relations Officer of Northern Railway Deepak Kumar.