मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव को जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता के गुस्से का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के लिए उतरे पूर्व मंत्री पर डीएम ऐसे भड़की कि बद्रीलाल यादव के सामने दाएं-बाएं देखने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. जैसे ही पूर्व मंत्री बद्री लाल यादव के मुंह से निकला की 90 दिनों में कांग्रेस की सरकार चली जाएगी डीएम साहिबा गुस्से से लाल हो गईं. सरेआम पूर्व मंत्री को आइना दिखाने में जरा भी देर नहीं की. कलेक्टर निधि निवेदिता ने जब बद्री लाल यादव को पॉलिटिकल प्वाइंट और मुद्दे में फर्क समझाना शुरू किया उनकी जुबान बंद हो गयी. देखें वीडियो.
In Rajgarh, Madhya Pradesh, Former Minister Badrilal Yadav faced the wrath of District Magistrate Nidi Nivedita. As soon as the former minister said, that the Congress government will be out of power in 90 days, the DM loses her cool and started scolding the minister. When DM Nidhi Nivedita started schooling the minister about the difference between political point and real issues, the former minister went speechless. Watch Video.