दलाई लामा के तवांग दौरे पर सरकार पूरी तरह एहतियात बरत रही है. सरकार ने मीडिया को निर्देश दिया है कि वह चीन से जुड़े सवाल दलाई लामा से ना पूछें. दलाई लामा ने तवांग पहुंचने के बाद चीन को लेकर बयान दिया था, तब से सरकार की तरफ से एहतियात बरतें जा रहे हैं.