दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी सब्जियों फलों की शक्ल में बीमारियां आपके घर भेज रही हैं. यहां की सब्जियां सेहत बनाने के बजाय बिगाड़ सकती हैं. आलम ये है कि यहां के दुकानदार खुद इस खतरे से आपको सावधान कर रहे हैं. हालांकि ऐसी बीमार बनाने वाली सब्जिय़ों पर आजतक की मुहिम अपना असर दिखाने लगी है.